बिना ठोस अपशिष्ट (ग्रेवल) भरे रोड हो गयी पूर्ण (वाहन चालकों की जान सांसत में)

मामला उमरिया जिले में निर्मित परासी मोड से पनपथा तक निर्मित रोड का



उमरिया (प्रो. ई. ब्युरो) ! कुछ सालो पहले उमरिया जिले बांधवगढ़ नेशनल पार्क जाने वाली रोड की दुर्दशा किसी से छिपी नही थी ! इस मार्ग पर 10 किलो मीटर जाने के लिये घन्टों लगते थे, दुर्घटना का अन्देशा अलग ! जबकि यहा स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हजारो स्वदेश एवं विदेशी पर्यटेक रोज आते है ! क्षेत्रीय लोगो की मांग पर काफी इंतजार के बाद इस रोड (परासी मोड से पनपथा तक) के कोर्ट के साथ रोड निर्माण का कार्य शुरू हुआ जिसमे ठेकेदार द्वारा जमकर लाभ लेते हुए, उक्त रोड पर आज तक ग्रेवल का भराव रोड के किनारे नहीं करवाया गया, जिससे हजारो वाहनों के दुर्घटना होने के रोज अन्देशा है पर जिम्मेदार आज भी आंख मून्दे हुए है । स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस रोड के किनारे ठोस अपशिष्ट (ग्रेवल) का भराव किया जाये !