कश्मीर की वादियों में जैसे नजारे में हुई श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक


इंदौर | रविवार 30 जून को महू के समीप आशापुरा मैं कश्मीर की वादियों जैसे प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई इंदौर के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई| रिमझिम फुहारों के बीच महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें प्रत्येक महा को संघ की बैठक आयोजित की जाएगी साथ ही किसी भी कार्यक्रम या ज्ञापन देते समय संघ के सदस्य अपना परिचय पत्र साथ में रखें| विशेष रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में परिचय पत्र के बगैर उपस्थित नहीं होवे| पिछले दिनों उपाध्यक्ष अनिल पटेल द्वारा की गई टिप्पणी को भी संज्ञान में लिया गया और इसमें उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई है| साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इस तरह यदि कोई सदस्य संगठन के विपरीत जाकर बयानबाजी और टिप्पणी करता है तो उसे संगठन से बाहर कर दिया जाएगा| बैठक के पहले सभी सदस्यों ने सागर जिले के शाहपुरा में हुए हादसे के दौरान मारे गए पत्रकार साथी चक्रेश जैन को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई|




बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष गिरीश कानूनगो,महासचिव लोकेंद्र सिंह धनवार , संगठन मंत्री श्रीमती सरिता काला ,सचिव रेणु कासर, सतीश सोलंकी , उपाध्यक्ष किशोर लववंशी, संयुक्त सचिव खन्नू  विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी अशोक दीक्षित शामिल हुए| मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव धर्मेंद्र शुक्ला के सहयोग से पारिवारिक माहौल में यह समारोह संपन्न हुआ| संगठन ने कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी गजेंद्र बापट और महेंद्र पाटीदार का स्वागत किया|



यह कार्यक्रम सैन्य नगरी महू से मण्डलेष्वर रोड पर आशापुरा गांव के नजदीक निसर्ग फॉर्म में आयोजित हुआ |