कटनी जिले की विजयराघवगढ़ जनपद में बिना रिश्वत नही होता कोई काम

कटनी जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के हाल तो और निकाले है। यहाँ सी.ई.ओ. की नाक के नीचे कोई और उनके नाम से कन्या विवाह सहायता जैसी योजनाओं में रिश्वत ले रहा है। गैरतलब है, कि विगत दिनों ज.पं. विजयराघवगढ़ अंतर्गत ग्राम पथरहटा निवासी गुलाब विश्वकर्मा द्वारा कन्या विवाह सहायता राशि योजना हेतु जनपद कार्यालय विजयराघवगढ़ में संपर्क किया गया। जहाँ उनकी गुलाकात एक महिला अधिकारी से हुई, उन्होंने अपने आप को सी.ई.ओ. मैडम बताया और कहा कि खाना पूर्ति के 1500/- रू. लगेंगे। नहीं तो फार्म नही भरा जायेगा गरीब हितग्राही ने कैसे भी व्यवस्था करके 1500/- रूपये दिये तब जाकर उनका फार्म भरा गया जिनका पंजीयन क्रमांक RS/450/1602/312/2019 है। उक्त अधिकारी ने कहा 23 मई तक तुम्हारे खाते में पैसे आ सी बीच ग्राम पंचायत का सहा. सचिव संजय सिंह बरगाही हितग्राही के घर पहुंचा और बोला 2000/और देने पड़ेंगे, तभी राशि आयेगी, हितग्रही ने असमर्थता जतायी, तो बोला गया कि अब तुम्हारी राशि कैसे आयेगी में देख लूंगा। जब बाद वाले आवेदकों कि राशि खाते में आने लगी, तो हितग्राही को चिंता हुई, उन्होंने प्रोग्रेसिव इंडिया में संपर्क किया हमारे द्वारा सी.ई.ओ. मैडम प्रभा तेकाम जी से बात की, उन्होंने कहा मैं मामला दिखवाती हूँ। इसके पश्चात शाखा प्रभारी श्री पयामी जी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सी.ई.ओ. मैडम यह केस स्वीकृत नहीं कर रही है।


हमारे द्वारा यह खबर व्हाटसअप तथा फेसबुक में वायरल की गई, तब सी.ई.ओ. मैडम स्वयं जाँच करने हितग्राहो के घर पहुंची और बोली तुमने जिसे पैसा दिया है वह पी.सी.ओ मैडम श्रीमति सावित्री जी है। आपका केस हम स्वीकृत कर दिये है। आप जनपद आकर हमें सावित्री को पैसे देने का शपथ-पथ दो तो हम तत्काल कार्यवाही करेंगे एवं जल्द राशि ट्रांसफर कर देंगे। हितग्राही जब जनपद पहुँचा तो उनमे कहा गया कि आप पहले शपथ-पत्र दो कि उसने पैसा सी.ई.ओ. मैडम को नही, बल्कि पी.सी.ओ. मैडम सावित्री को दिया है, हितग्राही ने शपथ-पत्र दिया तब सी.ई.ओ. मैडम ने कहा कि जाओ पहले वर-वधू को यहाँ लाकर विवाह प्रमाण पत्र बनवाओ तभी पैसा मिलेगा जबकि हितग्राही ने पंचनामा सहा सचिव को बनवाकर दिया था। हितग्राही अब भी जनपद में चक्कर काट रहा है। उसे राशि नही मिल रही है । वास्तव में सहा, सचिव को राशि ना देना हितग्राही को पड़ गया भारी अब हितग्राही को राशि मिलेगी या नहीं कोई ग्यारंटी नही है। कन्या विवाह पैसी योजनाओं में भी रिवत लेना बड़े शर्म की बात है।


उचेहरा (सतना) जनपद पंचायत में भी चालू है रिश्वत के खेल चालू है


रिश्वत के खेल उचेहरा जनपद जनपद सीइओ में अपने कक्ष में 13 हजार रूपए की रिश्वत लेते ट्रैप सतना, उचेहरा जनपद सीइओ अरविंद शर्मा 13 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ गए। वे नंदहा सरपंच संसारी लाल पटेल से निर्माण कार्य के बदले कमिशन ले रहे थे, तभी लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ ट्रैप कर लिया। ग्राम पंचायतों में शांति धाम के निर्माण के लिए 3.98 करोड़ रूपए की राशि शासन स्तर से जारी हुई थी। नंदहा सरपंच ने भी 4.40 लाख की लागत से शांति धाम और बाउंड्री का निर्माण कराया था। सीइओ ने इसकी राशि जारी करने के बदले 15 हजार की रिश्वत मांगी थी।