प्रोग्रेसिव इंडिया न्यूज मैगजीन की पहल पर गरीब हितग्राही को मिली कन्या विवाह योजना की सहायता राशि

कटनी।  विगत दिनों कटनी जिले की विजयराघवगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम पथरहटा निवासी श्री गुलाब विश्वकर्मा ने कन्या विवाह सहायता राशि के लिए जनपद विजयराघवगढ़ में सम्पर्क किया था, जहा एक महिला अधिकारी ने अपने सी ई ओ बताकर गरीब हितग्राही से खर्चा पानी के नाम पर 1500 /- रुपये ऐंठ लिए थे, इसके बाद फार्म भरवाया ! कुछ दिनों पश्चात उनाके घर ग्राम का सहायक सचिव घर आया और इस बाबद और रुपयों  की मांग की ! हितग्राही ने देने में अश्मर्थता जताई तो उसने कहा की देखता हूँ तुम्हारी राशि कैसे मिलती है , जब इनके बाद वाले जमा हुए फार्म के हितग्राहियो के पैसे आना शुरू हो गए तो हितग्राही को चिंता हुई , उन्होंने मदद के लिए प्रोग्रेसिव इंडिया मैगजीन से सम्पर्क किया ! पत्रिका द्वारा इस संबंध में सी ई ओ मेडम प्रभा तेकाम से सम्पर्क किया, उन्होंने केवल दिखवाने का आश्वासन दिया, इसके पश्चात शा खा प्रभारी श्री  पांडेय जी से सम्पर्क किया उन्होंने  बताया की उक्त प्रकरण  अभी मेडम के द्वारा स्वीकृत नहीं किया जा रहा हे ! प्रोग्रेसिव इंडिया द्वारा इस खबर को प्रकाशित कर सोसल मीडिया में डाला गया , तब सी ई ओ मेडम प्रभा तेकाम द्वारा संज्ञान लेते हुए स्वयं हितग्राही के घर पहुंचकर जांच की तब पता चला की सी ई ओ बताकर जिस महिला अधिकारी ने हितग्राही से रुपये लिए वह पीसीओ मेडम है !


सी ई ओ  ने हितग्राही से एफिडेविट लेकर कि उनके द्वारा नहीं बल्कि पी सी ओ ने हितग्राही से राशि ली है , के पश्चात हितग्राही का प्रकरण मजूर कर राशि ट्रांसफर करवा दी हे ! आखिर कई चक्कर लगाने के बाद गरीब हितग्राही को राशि मिल पाई !