प्राचार्य  एवं स्टाफ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर छात्र छात्राओ को पार कराया नाला  

प्राचार्य  एवं स्टाफ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर छात्र छात्राओ को पार कराया नाला  


इंदौर।  इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम गोहान में  संचालित शासकीय है स्कूल में भरी बरसात में विद्यार्थी जान जोकजिम में डालकर पढ़ने जाते है , इस स्कूल  लिए ना तो रोड है, और ना ही नाले पर पुलिया। जिससे बच्चो एवं स्टाफ को स्कूल आने के लिए  अपनी जान जोखिम में डालना पढ़ता है, ऐसा ही वाक्या आज हुआ।  विद्यार्थियों एवं स्टाफ के स्कुल आने पर भारी बारिश के चलते  नाले में बाढ़ जैसी स्थित उत्पन्न हो गयी ,तब तब स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कमल चौधरी और और स्टाप  ने ग्रामीणों  मिलकर बच्चो को  नाला पार कराया। 


गौरतलब है की  स्कूल  में आसपास के चार गांव गोहान, डाँसरी ,अटावदा तथा अजनादा के बच्चे पढ़ने आते है पर आज तक किसी नेता एवं अधिकारी ने इतनी गंभीर समस्या की और धयान नहीं दिया, कभी भी गंभीर घटना  घाट सकती है।  प्रशासन को  तत्काल इस और ध्यान  देना चाहिए।