कटनी जिले की बरही पुलिस पर लगे आरोप का दाग अच्छा नहीं

                                    
✍महिला एसआई मीनाक्षी पेन्द्रे ने रोजनामचे पर टीआई एनके पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट डाली , पुलिस अधीक्षक कटनी ने जांच का जिम्मा एसडीओपी को सौंपा है!अब सवाल यह है कि जब महिला एसआई ने टीआई बरही के ऊपर बेहिचक आरोप लगाया, और इंट्री वसूली के लगने वाले आरोप को थाने की महिला एसआई ने सबके सामने कह मीडिया और आमजनता के सामने प्रमाणित कर दिया ! लेकिन अब भी दोनो पुलिस कर्मी बरही थाने में ही पदस्थ है जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या जांचकर्ता अधिकारी को मामले के शांत होने का इंतजार है जब अपराध का बचाव करते, दो पुलिस अधिकारी आपस मे भिड़ जाये एक रेत के ओवरलोड ट्रक के बचाव में और दूसरा अपने वरिष्ठ अधिकारी के ऊपर आरोप लगाकर सबके सामने मोर्चा खोल दे !जिससे साफ है कि दोनों द्वेष्य वश पुलिस की गोपनीयता कही भी भंग कर सकते है वही मामला पुलिस कप्तान और जबलपुर जोन के पास पहुंचने के बाद भी दोनो पुलिस कर्मी अभी भी एक थाने में पदस्थ है जो निश्चित ही लोगो के दिमाक में यक्ष प्रश्न बना हुआ है की दोनों जायेगे या एक रहेगा एक जाएगा ! हालांकि जांच रिपोर्ट कुछ भी हो परबरही पुलिस पर लगा यह दाग अच्छा नहीं !!