क्या उचित है एक ही दुकान से चिकन और दूध बेचना

हाल ही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मुर्गा, अंडा और दूध को एक साथ एक ही दूकान पर बेचने की योजना को पुरे प्रदेश में में विक्रय की योजना की शुरुआत की हे, जिसका आउटलेट वर्तमान में भोपाल में शुरू किया गया हे जिसका भाजपा द्वारा इसका विरोध किया जा रहा हे लेकिन सरकार के मंत्री लखन सिंह का दावा है , की इस दूकान से लोगो को अच्छी गुणवत्ता का अंडा और दूध मिल पायेगा ! उनके अनुसार इसी कड़ी में झाबुआ और अलीराजपुर में कड़कनाथ मुर्गे को चिकन पार्लर में बेचा जा रहा हे दोनों पार्लरो को साथ में इसलिए बनाया गया हे की एक ही जगह पर लोगो को दोनों सुविधाओं का लाभ मिल सके ! हालांकि सरकार की इस योजना से बीजेपी का भड़क उठी है  ! क्योकि इससे लोगो की धार्मिक भावनाये आहात होंगी !


(दूसरे ग्रुप से साभार )