टोल टैक्स क्यों ?

आम आदमी क्यों चुकाए टोल टैक्स ? 


पानी,  सड़क,उत्तम  स्वास्थ्य और सुरक्षा !! यह उपलब्ध कराने का जिम्मा हर सरकार का हे, यह हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार हे, और सरकार का कर्तव्य  ! लेकिन आज कल हर रोड टोल रोड है , कही भी जायें आपको हर २०-३० किलोमीटर पर टोल बूथ मुंह चिढ़ाता नजर आएगा ! तब आम आदमी के दिमाग में आता हे, की क्या इसलिए रोड टैक्स और अन्य टैक्स मेरे द्वारा सरकार को दिए जाते है, नेता अधिकारी को तो टोल लगता ही नहीं, इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता , कुछ पत्रकार तो अधिमान्य कार्ड बनवाते ही इसलिए हैं की टोल पर दुसरो के सामने रुतबा दिखा सकें ! अब बचा आम आदमी , वह तो हाथ मलता रह जाता हे ! सोचने वाली बात यह हे की जब गाडी खरीदी तब ही लाइफ टाइम का रोड टैक्स भरवा लिया जाता हे, तब टोल टैक्स लेना क्या उचित हे , जब सभी सड़के टोल रोड बन रही हेम तो रोड टैक्स का पैसा कहा जाता हे , इस पर सभी को विचार अवश्य  चाहिए ! सरकारों की इस नाइंसाफी के लिए सभी को आवाज जरूर उठानी चाहये !


जिन्हे छूट का लाभ मिल रहा है  , उनका तर्क होगा की अच्छी सड़के चाहिए तो टोल देना ही पडेगा , तो क्या आम आदमी रोड टैक्स क्या गड्ढो में चलने के लिए देता हे, विचार कीजिये ?