करोडो का इंदौर नगर निगम का बजट, फिर भी शहरवासी मच्छर जनित रोगो की चपेट में !!

करोडो का इंदौर नगर निगम का बजट, फिर भी शहरवासी मच्छर जनित रोगो की चपेट में !!


इंदोर ! इस समय बारिश का मौसम और इंदौर नगर निगम सीमा के शहरवासी मच्छर जनित रोगो की चपेट में हैं, जहा देखो डाकटरो के यहाँ ऐसे मरीजों की लम्बी लाइन दिखाई देती हे, हर साल करोडो का बजट मच्छर और उन्के लार्वा की रोकथाम के लिए जारी किया जाता है , साथ ही लाखो की सन्साधन जैसे फागिंग मशीन, स्प्रे मशीन आदि लेकिन आपको पुरे शहर में कही भी इनका उपयोग दिख जाए तो कहना ! लेकिन फिर भी इस बजट का पूरा खर्च बताया जाएगा, जबकि कही दिखावे के लिए दवा का एकाध महीने में छिड़काव हो जाता हो अलग बात है ! पता नहीं इस बजट का उपयोग नगर निगम इंदौर के अधिकारी और कर्मचारी किसका हिट साधने के लिए कर रहे हे, शहरवासी जरूर विचार करें ....