इंदौर और उज्जैन में बिजली के तार चोरी करने वाली गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

सांवेर पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो बिजली के तार काटकर बेचते थे। इनसे तार खरीदने वाले को भी पुलिस ने दबोच लिया है। इनके पास से करीब 20 क्विंटल तार जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 11 लाख रुपए के करीब आंकी गई है। आरोपी इंदौर और उज्जैन जिले में किराए की गाड़ी से तार चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इनका सरगना खुद को बिजली विभाग का ठेकेदार बताकर मजूदरों से तार कटवा लेता था।



पुलिस ने बताया कि सांवेर सहित आसपास के क्षेत्राें में बिजली के तार चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। सांवेर थाने में 15 लाख रुपए कीमत के तार चोरी की 8 शिकायतें दर्ज हुईं। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुखबीर की सूचना पर सोमवार को एक टवेरा एमपी 11 टी 1402 को बारहमील राजोदा के पास रोका। कार के भीतर देखा तो चार संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। टीम ने तलाशी ली तो टवेरा से 250 किलो बिजली का एल्युमिनियम वायर, तार कांटने की आरी मिली।


आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम सेठी पिता बाबूलाल चौहान निवासी कमल काॅलोनी अंकपात मार्ग उज्जैन, विजय उर्फ भैय्यालाल परमार निवासी ग्राम सिलारखेड़ी उज्जैन, रामेश्वर उर्फ कालू पिता रघुनाथ निवासी ग्राम मागरिया उज्जैन और संजू उर्फ संजय पिता कैलाश यादव निवासी सार्थक नगर उज्जैन का होना बताया। इन्होंने पूछताछ में थाना क्षेत्र के ग्राम नागपुर, पानोड़, टाकुन, चिमली, राजोदा, सोलसिंदा में बिजली के तार चोरी करना कबूला। 


इन्होंने बताया कि ये सांवेर क्षेत्र सहित उज्जैन में भी तार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों की शिनाख्ती पर  तार खरीदने वाले अकील पिता इनायत हुसैन बोहरा निवासी खाराकुआं उज्जैन को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से करीब 20 क्विंटल तार बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों ने बताया कि तार चोरी की वारदात वे किराए वे किराए की गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। सरगना मजदूरों को बिजली विभाग का ठेकेदार बताकर उनसे तार कटवाता था।