स्मार्ट सिटी में पानी के लिए जनता परेशान, बुधवार को कई इलाकों में सप्लाई नहीं

 देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पानी के लिए जनता परेशान है। बुधवार को शहर की कई कॉलोनियों में जल प्रदाय नहीं हुआ। इसका कारण जलूद में हुए फाॅल्ट को बताया जा रहा है, जिसके चलते शहर की 12 टंकियां बुधवार को खाली रह गईं।



बुधवार को शहर के अनेक क्षेत्रों में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। जलूट में हुए फॉल्ट के चलते शहर को जल प्रदाय करने वाली 12 टंकियां पूरी तरह से खाली रह गईं। इसके चलते हजारों घरों में नलों से पानी नहीं आया।



मंगलवार रात जलूद में नर्मदा पेयजल योजना के द्वितीय चरण के पंप बंद हो गए थे। तृतीय चरण के पंप में भी खराबी आ गई थी। इसके चलते इन पंपों के माध्यम से इंदौर को मिलने वाले 360 एमएलडी पानी के स्थान पर 270 एमएलडी पानी ही मिला। कई क्षेत्रों के रहवासियों का कहना है कि नगर निगम ने टैंकर की व्यवस्था भी नहीं की, जिसके चलते परेशानी बढ़ गई।