तुलसी की खेती कर एक एकड में लाखों कमाए

तुलसी (बासिल) की खेती यह एक वर्षीय शाखीय व औषधीय पौधा है, यह एलोपेथी होमोपेथी व यूनानी दवाओ मे उपयोग किया जाता है, इसका उपयोग से मानव शरीर रोग प्रतिरोधक्हत मता मे वृद्धि होती है तथा टॉक्सिक को बाहर करता है तुलसी उष्ण , समशीतोष्ण जलवायु मे अच्छी तरह पनपता है,रेतीली बलुई मिट्टी ,दोमट,दोमट मटियार भूमि सबसे उपयुक्त मानी जाती हैl मधुमेह होने पर तुलसी(सब्जा) के बीजों का सेवन अत्यन्त लाभकारी होता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर और आयरन अत्यधिक मात्रा में होता है। इसके अतिरिक्त इससे वजन घटाने, ब्लड प्रेशर कम करने, पाचनशक्ति बढ़ाने, खांसी-जुकाम कम करने, इम्यूनिटी बढ़ाने और फ्लू की रोकथाम करने के लिए भी इस्तमाल  किया जा सकता है।


एक एकड़ प्रोजेक्ट (43560 sq.feet)



  • प्रति एकड़ - 43 हजार पौधे

  • रोपण - 2 x 1 फीट

  • लाइन से लाइन की दूरी - 2* पौधे से पौधे की दूरी-1*)

  • उत्पादन प्रारम्भ - 150 दिन ,

  • कुल उत्पादन  - 500-1000 kg / एकड़ बाजार

  • भाव प्रति क्विंटल  - 10000 से 25000

  • औसतन उत्पादन - 600 kg

  • मुनाफा -  60,000/- से 1,08,000/- एकड़ प्रति वर्ष


तुलसी की खेती करने विधि 



  1.  साधारण नाम  - बासिल सीड 

  2. वानस्पतिक नाम - आसिमम सेक्टम

  3. उन्नतशील किस्मे - बासिल सुपर,बासिल एस-149 (संसोधित किस्मे)

  4. परिचय - यह एक वर्षीय शाखीय व औषधीय पौधा है यह एलोपेथी होमोपेथी व यूनानी दवाओ मे उपयोग किया जाता है, इसका उपयोग से मानव शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है तथा टॉक्सिक को बाहर करता है ।

  5. उपयोग - रोग प्रतिरोधक क्षमता ,पाचन शक्ति बढ़ाने,वजन, BP,ख़ासी,जुखाम मे उपयोग किया जाता है।

  6. जलवायु व मिट्टी - तुलसी उष्ण, समशीतोष्ण जलवायु मे अच्छी तरह पनपता है,  रेतीलीबलुई मिट्टी ,दोमट,दोमट मटियार भूमि सबसे उपयुक्त मानी जाती है l 

  7. प्रवर्धन - बीज की सीधे बुवाई ,बीज की नर्सरी डालकर

  8. बीज की मात्रा - 1-2 किलो ग्राम /एकड़

  9. बुवाई का समय - जून -जुलाई माह

  10. खेत की तैयारी - एक जुताई रोटावेटर चलाकर खेत को समतल करना चाहिए फसल की बुवाई करते समय खेत मे पर्याप्त नमी होना चाहिए

  11. पोधों की अवधि -  150 दिन ।

  12. फसल की दुरी - 2x1 फीट

  13. रसायन उर्वरक - एन.पी.के.100:80:60 किलोग्राम/एकड़,5-10 टन सड़ी हुई गोबर की खाद

  14. जैवउर्वरक - एन.पी.के. कॉन्सोर्टिया 5किलोग्राम/एकड़,5-10 टन सड़ी हुई गोबर की खाद

  15. सिचाई -  फसल की आवश्यकता अनुसार 1 या दो सिचाई पर्याप्त है

  16. कटाई - तुलसी की कटाई चार- पाँच माह में

  17. सुखाई  -  फसल को काटने के बाद 4 से 5 दिन खेत मे ही सुखाना चाहिए फिर फसल को किसी त्रिपाल पर इकट्ठा कर, अच्छी तरह सूखने पर फसल को थ्रेशर मे निकाल लेना चाहिए

  18. भंडारण - नमी रहित व हवादार स्थान पर

  19. उपज-  500-1000 kg/ एकड़