मनरेगा के तहत करीब 9 लाख परिवारों के खातों में पहुंची मजदूरी की राशि

कोरोना वायरस के लकडाउन के चलते वापस घर आ रहे श्रमिकों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों के लिए मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अनुसार मानव दिवस सृजन करने के मान से अभी तक 8. 91 लाख परिवारों को 199 करोड़ की मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है !


अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश की 22809 ग्राम पंचायतो में से 22477 ग्राम पंचायतो में स्थानीय समुदाय की मांग के अनुसार रोजगार -मूलक कार्य प्रारंभ किये जा रहे हैं ! इन पंचायतो में जल- संरक्षण , कच्चे सड़क मार्ग का निर्माण, मेढ़ बंधान, तालब निर्माण जैसे एक लाख 50 हजार 433 कार्य प्रगतिरत होकर 18 लाख 433 हजार श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हो रहा है !