पूना (महाराष्ट्र ) में फंसे मजदूर युवको की मध्यप्रदेश शासन और कटनी जिला प्रशासन द्वारा नहीं ली जा रही सुध

पूना में फंसे मजदूर युवको की मध्यप्रदेश सरकार एवं कटनी जिला प्रशासन नहीं ले रहा सुध 


* उनके पास ना राशन है ना पैसा 


* 10  दिन पहले कराया था रजिस्ट्रेशन 


कटनी जिले की बरही तहसील के अंतर्गत ग्राम बम्होरी के निवासी अनिल विश्वकर्मा और लगभग 20  मजदुर युवक इस समय पूना में फंसे हुए है ! जो अपने गृह ग्राम वापस आना चाहते है इसके लिए उन्होंने सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर काल करके बाकायदा रजिस्ट्रेशन भी विगत 10 दिनों पहले कराया और साथ ही संबंधी पुलिस चौकी अलंकार पुलिस चौकी पुणे  में जाकर अपने कागज़ भी जमा करवाए ! जब से उन्होंने सुना की मध्यप्रदेश के सी एम् शिवराजसिंह चौहान मजदूरों को लाने के लिए ट्रेन चलवा रहे है , तो वह भी घर वापसी की आश लगा बैठे , तथा सी एम् साँहब का आग्रह की कोई मजदूर पैदल ना चले इसका पालन करते हुए वह आज भी अपने गृह ग्राम जाने के लिए आने वाली ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हे, आज उनके पास ना तो राशन बचा है और ना ही पैसे , रोज वह पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे है लेकिन वहा यह कहा जाता है की अभी कलेकटर ने उन्हे जाने की परमिशन नहीं दी और ना ही तुम्हारी सरकार की और से तुम्हारी कोई व्यवस्था की गई , अब वह मजदूर युवक क्या करें उनकी समझ में नहीं आ रहा है ! कल भी उन युवको के द्वारा कटनी जिला प्रशासन से बात की गई तो उनहोने फिर से एक लिंक दे दी , उन युवको ने फिर से रजिस्ट्रेशन किया और फिर पुलिस चौकी में आज पूछा तो वही जबाब की तम्हारे लिए कोई सहायता नहीं हुई ! अर्थात उन मजदुर युवको की सुनने वाला कोई नहीं , अब यदि उन मजदुर युवकोके साथ बिना राशन एवं बिना पैसो के कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जबाबदेही किसकी होगी ! सम्पर्क - अनिल विश्वकर्मा मोबा० 8208245337