करोडो की पेय जल योजना फिर भी ग्रामीणों के कंठ प्यासे

करोडो की पेय जल योजना फिर भी ग्रामीणों के  कंठ प्यासे 


(मामला धार जिले के नालछा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भीलबरखेड़ा का)


ढेकेदार के पास था 2 साल का मेंटेंनेस,   ग्रामीणों को 4 महीने में ही पानी मिलना हुआ बंद !


ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए सरकार द्वारा पेयजल योजना का बड़ी धूम धाम से प्रचार प्रसार करते हुए कर्यान्वयन को अंजाम दिया गया , पर धरातल में विभाग व् ढेकेदारो  के गठजोड़ तथा  चलते यह योजना केवल नाम की रहा गयी हे, लोगो के कंठ अब भी प्यासे है !


ताजा मामला धार जिले के नालछा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भील  बरखेड़ा का सामनाए आया है, जहा सना 2019 में  पि, एच ई विभाग द्वारा 1  करोड़ 14  लाख में पेय जल योजना का निर्माण किया गया था, जिसका मेंटेनेंस 2 साल तक संबंधित डेकेदार का था, लेकिन यह योजना ४ माह में ही धराशायी हो गई इसमें पानी  की सप्लाई लगभग 10 महीनो से बंद हे, ग्रामीणों की परेशानी फिर उसी तरह। सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत विभाग को की गयी, लेकिन विभाग और ढेकेदार के गठजोड़ के चलते सब शोफर है , आज भी ग्रामीण पानी के लिए तरसते नजर आ रहे हैं !


प्रधानमत्री जी की ऐसी महत्वपूर्ण योजना को ढेकेदार और विभाग पलीता  लगा रहे है , संबंधित के रसूख के चलते नहीं हो रही कोई कार्यवाही और ग्रामीणों के कंठ अब भी प्यासे !