आवारा पशुओ ने रोक रखी है, रफ़्तार {मामला बरही जिला कटनी क्षेत्र में चित्रकूट से अमरकंटक हाइवे का }

आवारा पशुओ ने रोक रखी है, रफ़्तार {मामला बरहीजिला कटनी  क्षेत्र में चित्रकूट से अमरकंटक हाइवे का }

 प्रोग्रेसिव इण्डिया न्यूज !! इस समय यदि संध्याकाल या रात्रि में बरही से उमरिया की और टू व्हीलर या फॉर व्हीलर से यात्रा करने वाले है तो हो जाइये सावधान ! 

क्योकि इस हाइवे पर संध्याकाल एवं पूरी रात्रि आवारा पशुओ का डेरा पूरी सड़क पर रहता है , एवं थोड़ी से बड़ी हुई गति आपका संतुलन बिगाड़ सकती है, आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है ! अधिकतर पशु पालक अपने पशुओ को घर में बांधने की जगह  आवारा सड़क पर छोड़ देते है जिससे वाहन टकराते है एवं छोटे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते है , साथ बड़े वाहनों से पशु चोटिल होते है या उनकी मोत हो जाती है !

प्रशासन को ऐसे पशु मालिकों का संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे पशु एवं वाहन चालक दोनों सुरक्षित रह सके !